Breakfast Special, Jave Recipe: नाश्ते में मिनटों में बनाइए नमकीन जवे, जानिए रेसिपी

Breakfast Special, Jave Recipe: नाश्ते में लोग कुछ अच्छा और अलग खाना चाहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं नमकीन जवे की रेसिपी जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं.

Advertisement
Breakfast Special, Jave Recipe Breakfast Special, Jave Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

Breakfast Special, Jave Recipe: नाश्ते में नमकीन जवे बनाना भी एक अच्‍छा ऑप्शन है. इसे भी कई सारी सब्जियां डालकर बनाया जाता है. आइए जानते हैं नमकीन जवे की रेसिपी.

नमकीन जवे बनाने की सामग्री:
1 कटोरी जवे
1 प्याज
1 आलू
2-3 हरी मिर्च
1 टेबल स्पून हरी मटर
1 टी स्पून मूंगफली
1/2 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
1/4 टी स्पून राई
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
तेल जरूरत के अनुसार           

Advertisement

नमकीन जवे बनाने की विधि:
- सबसे पहले आलू, प्याज और हरी मिर्च को अच्छे से धोकर बारीक काट लें.
- मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
- तेल के गरम होते ही सबसे पहले मूंगफली तलकर अलग निकाल लें और फिर राई डालें.
- राई के चटकते ही आलू, प्याज, हरी मिर्च और मटर डालकर भूनें.
- जरा सा नमक भी डाल दें.
- जैसे ही आलू प्याज अच्छे से भुन जाए, जवे और मूंगफली डाल दें.
- नमक मिलाएं और फिर जवे के बराबर मात्रा में पानी डालकर पैन को ढक दें.
- 5-7 मिनट बाद ढक्कन हटाकर देखिए, आपको जवे तैयार मिलेंगे.
- प्लेट में निकालकर गरमागरम सर्व करें.

नोट:
- अगर भुने हुए जवे हैं तो सही है, वरना बनाने से पहले पैन गरम कर हल्का सूखा ही भून लें.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement