Mosambi Juice Recipe: सीजन के अनुसार फलों का सेवन सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. ऐसे में विटामिन C से भरपूर मौसमी का जूस पीना आपके स्वाद और सेहत दोनों के लिए लाभकारी है. खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका जूस पीना गुणकारी है. आइए जानते हैं मौसमी जूस बनाने की रेसिपी.
मौसमी जूस बनाने की सामग्री:
2 मौसमी
चुटकीभर काला नमक
मौसमी जूस बनाने की विधि:
- सबसे पहले मौसमी को अच्छे से धोकर छील लें.
- फिर इसके टुकड़े कर जूसर में डाल दें.
- जूसर को चलाते हुए मौसमी का पूरा रस अच्छे से निकाल लें.
- तैयार है मौसमी का जूस. चुटकीभर काला नमक मिलाकर गिलास में डालकर सर्व करें.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in