Masala Chai Recipe: सुबह की शुरुआत... इस मसाला चाय के साथ, जानें बनाने की विधि

Masala Chai Recipe: सुबह की शुरुआत कड़क हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. ऐसे में आइए आज हम आपको बताएंगे कड़क मसाला चाय बनाने की रेसिपी.

Advertisement
Masala Tea Recipe Masala Tea Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

Masala Chai Recipe: सुबह की चाय अगर अच्छी मिल जाए तो यकीनन बहुत तरोताजा महसूस होने लगता है. तो आइए जानते हैं कड़क मसाला चाय की रेसिपी.

3 कप मसाला चाय बनाने की सामग्री:
2 कप दूध
2 कप पानी
1 तेजपत्ता
2 हरी इलायची
1 इंच अदरक
3-4 काली मिर्च
2 लौंग
2 छोटे टुकड़े दालचीनी के
4 टीस्पून चायपत्ती
चीनी स्वादानुसार                

Advertisement

मसाला चाय बनाने की विधि:
- सबसे पहले ओखली में अदरक, इलायची, काली मिर्च, लौंग और दालचीनी डालकर दरदरा पीस लें.
- अब धीमी आंच पर एक पैन में पानी डालकर गरम करने के लिए रख दें.
- पानी में एक उबाल आने पर कूटे हुए मसाले डालकर 1-2 मिनट तक उबालें.
- अब चायपत्ती डालकर 2 मिनट तक उबाल लें.
- चायपत्ती का रंग पानी में आने पर इसमें दूध और चीनी डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- कुछ देर बाद आंच कम ज्यादा कर चाय उबालें.
- तैयार है कड़क मसाला चाय. कप में छानकर बिस्किट या कुकीज के साथ सर्व करें.     

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement