Rice Kheer Recipe: मीठे में ऐसे बनाइए चावल की खीर, मिलेगा मजेदार स्वाद

Sweet Dish Special, Kheer Recipe: मीठे में खीर को भूल जाने का तो सवाल ही नहीं. खाने के बाद सर्व करें चावल की ये शाही खीर, खाकर सभी करेंगे तारीफ. आइए जानते हैं चावल की खीर बनाने की रेसिपी.

Advertisement
Sweet Dish Special, Kheer Recipe Sweet Dish Special, Kheer Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

Sweet Dish Special, Kheer Recipe: मीठे में खीर का स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है. ड्राई फ्रूट्स और केसर डालकर बनाई गई खीर खाने में बेमिसाल लगती है और इसे बनाना भी आसान है. आइए जानते हैं चावल की खीर बनाने की रेसिपी.

खीर बनाने की सामग्री:
1 लीटर दूध
1 बड़ा चम्मच चावल
100 ग्राम चीनी
1 बड़ा चम्मच किशमिश
2 बड़े चम्मच बादाम, काजू, पिस्ता, बारीक कटे हुए
12-15 केसर के लच्छे
1 चम्मच इलायची पाउडर

Advertisement

खीर बनाने की विधि:
- सबसे पहले चावल धोकर 3 कप पानी में 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
- अब एक छोटी कटोरी में 2 चम्मच दूध में केसर के लच्छे डालकर भिगो दें.
- धीमी आंच में एक भारी तले वाले  बर्तन में दूध डालकर गाढ़ा होने तक उबाल लें.
- जब दूध एक चौथाई रह जाए तो उसमें भीगे हुए चावल और चीनी डालकर 15 मिनट तक पकाएं.
- तैयार खीर में इलायची पाउडर और केसर दूध डालकर अच्छी तरह मिला दें.
- खीर को 5 मिनट और पकाने के बाद आंच से उतार लें.
- अब एक पैन में घी गर्म करें और उसमें किशमिश और बाकी कटे मेवे डालकर हल्का फ्राई कर लें और इन्हें तैयार खीर में डाल दें.
- तैयार है शाही खीर. खाने के बाद गरमागरम या फिर ठंडा करके खाएं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement