Malai Ghevar Recipe: घर में रखी मलाई से बनाएं स्वादिष्ट घेवर, केसर पिस्ता से गार्निश कर उठाएं लुत्फ
Malai Ghevar Recipe in Hindi: सावन के महीने में हलवाई की दुकानों पर तरह-तरह के घेवर सजे दिखाई देते हैं. तीज से लेकर रक्षाबंधन तक घरों में घेवर खूब खाया जाता है. रक्षाबंधन के मौके पर आप भी घर पर मलाई घेवर बनाकर जरूर ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बनाएं मलाई घेवर.
Malai Ghevar Recipe: क्या आप भी सोचते हैं कि घर पर घेवर बनाना बहुत मुश्किल और झंझट का काम है? असल में ऐसा नहीं है कि आप घर में परफेक्ट घेवर ना बना सकें बल्कि आसानी से हलवाई जैसा घेवर तैयार किया जा सकता है. हर घर में दूध का इस्तेमाल होता है. दूध की मलाई से बना घेवर प्योर और स्वादिष्ट होता है. आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं मलाई घेवर.
aajtak.in