Breakfast Special, Baked Egg Recipe: 15 मिनट में माइक्रोवेव में बनाइए बेक्ड एग, ये है विधि

Baked Egg Recipe,Breakfast Special: ब्रेकफास्ट में अंडा खाना हेल्दी माना जाता है. अंडे में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो एक स्वस्थ आहार के आवश्यक पौष्टिक तत्व हैं. तो आइए आज हम आपको बताएंगे माइक्रोवेव में 15 मिनट में बेक्ड एग बनाने की रेसिपी.

Advertisement
Baked Egg Recipe Baked Egg Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

Baked Egg Recipe: अधिकतर लोगों के नाश्ते का मुख्य हिस्सा होता है अंडा. अंडे में मौजूद विटामिन A,विटामिन B12 और सेलेनियम इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेक्ड एग बनाने की विधि जिसे आप सिर्फ 15 मिनट में ही माइक्रोवेव में बना सकते हैं.

बेक्ड एग बनाने की सामग्री:
4 अंडे
2 प्याज
2 टमाटर
1 शिमला मिर्च
1 हरी मिर्च
1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
तेल जरूरत के अनुसार
नमक स्वादानुसार

Advertisement

बेक्ड एग बनाने की विधि:
- सबसे पहले प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और शिमला मिर्च को बारीक काट लें.
- अब एक कटोरी में अंडे फोड़कर अच्छे से फेंट लें.
- इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- अब माइक्रोवेव सेफ बर्तन या कप को तेल से चिकना कर लें और तैयार घोल को डालकर माइक्रोवेव में 10 मिनट के लिए रख दें.
- तय समय के बाद अंडे को टूथ पिक की मदद से चेक करें कि यह अच्छी तरह से पका है या नहीं अगर नहीं पका है तो 5 मिनट और पका सकते हैं.
- तैयार है बेक्ड एग.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement