Chocolate Shake: ठंड के मौसम में पिएं हॉट चॉकलेट मिल्क शेक, ये है बनाने की आसान रेसिपी

Healthy Shake: सर्दियों के मौसम में ठंडा पीना नुकसानदायक होता है. जिसे पीने से लोग अक्सर बचते हैं. ऐसे में आप हॉट चॉकलेट मिल्क शेक का सेवन कर सकते हैं. काजू और डार्क चॉकलेट से बना मिल्क शेक एनर्जेटिक होने के साथ टेस्टी भी होता है. इसे बनाना बहुत ही आसान है.

Advertisement
Hot chocolate shake Hot chocolate shake

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

Winter Special Drink, Hot Chocolate Shake: चॉकलेट मिल्क शेक का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग कुछ भी ठंडा पीने से बचते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं हॉट चॉकलेट मिल्क शेक की शानदार रेसिपी. काजू और डार्क चॉकलेट से बना यह हेल्दी मिल्क शेक एनर्जेटिक होने के साथ टेस्टी भी होता है. इसे घर पर बनाना मिनटों का काम है. तो आइए जानते हैं चॉकलेट मिल्क शेक बनाने का पूरा तरीका.

Advertisement

चॉकलेट मिल्क शेक की सामाग्री (Hot chocolate shake ingredients)

  • 1 केला
  • 1 कप दूध फुल क्रीम
  • 3 टेबलस्पून काजू
  • 2 टीस्पून कोकोआ पाउडर
  • 2 टेबलस्पून डार्क चॉकलेट
  • चॉकलेट पाउडर
  • डार्क चॉकलेट पीस

चॉकलेट मिल्क शेक विधि (Hot chocolate shake recipe)
- शेक बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट को अच्छे से घिस लें.
- अब ग्राइंडर जार में केला, दूध, काजू डालकर इसका शेक बनाएं.
- इस शेक में कोकोआ पाउडर और डार्क चॉकलेट डालकर एक बार फिर से ग्राइंड कर लें.
- तैयार शेक को एक गिलास में डालें.
- ऊपर से चॉकलेट पाउडर और थोड़े से डार्क चॉकलेट के पीसेस डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement