Fruit Cake Recipe: क्रिसमस पर बनाएं लाजवाब फ्रूट केक, ये है रेसिपी

Christmas Special Recipe: कोरोना महामारी के बीच घर पर क्रिसमस मनाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में आप घर पर बेहद ही आसान तरीके से फ्रूट केक बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर बेस्ट केक बनाने की पूरी विधि...

Advertisement
dry fruits recipiesat cristmas dry fruits recipiesat cristmas

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • क्रिसमस पर बनाएं जाते हैं स्वादिष्ट पकवान
  • आसान तरीके से कुकर में बनाएं फ्रूट केक

Fruit Cakes Recipe: क्रिसमस पर कई तरह के पकवान और केक बनाए जाते हैं. अगर आप घर पर केक बनाना चाहते हैं और अभी तक कोई तैयारी नहीं कर पाए हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको घर पर बेहद ही आसान तरीके से कुकर में फ्रूट केक बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

इन सामाग्रियों की जरूरत

इसके लिए  तीन चम्मच दही, तीन चम्मच चीनी, दो चम्मच रिफाइंड ऑयल, आधा कप मैदा, छोटा आधा चम्मच बेकिंग पाउडर, छोटा आधा चम्मच खाने का सोडा, आधा कप दूध, आधा कप टूटी फ्रूटी, आइसिंग के लिए सामग्री, व्हिप्ड क्रीम, आधा कप मिक्स्ड फ्रेश फ्रूट और 2 अंडों की जरूरत पड़ेगी.

फ्रूट केक बनाने की विधि

> फ्रूट केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंडे तोड़कर उसे अच्छी तरह फेंट लें.
> इसमें मक्खन और चीनी एड करते हुए तबतक फेटटे जाएं, जब तक वह स्टिकी ना हो जाए.
> अब इसमे मैदा डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
> बेकिंग पाउडर और खाने का सोडा मिलाकर नरम होने तक फेंट लें.
> इस पेस्ट में टूटी-फ्रूटी को मिला दें और फिर से मिक्स कर लें.
>  तेल लगे बेकिंग प्लेट को सूखे मैदे से डस्ट करें, फिर इसमें तैयार बैटर डालकर प्री हीट कुकर में रखें और ढक्कन लगाकर बेक करें.
>  25 मिनट तक मध्यम आंच में पकने दें, जब समय पूरा हो जाए तो स्टिक को कुकर में डालकर केक चेक करें.
> अगर स्टिक की सतह पर केक का बैटर न चिपके तो इसका सीधा मतलब है कि आपका केक पक कर तैयार हो चुका है.

Advertisement

अगर आपने पूरी विधि को सही तरीके से फॉलो किया तो जरूर स्वादिष्ट केक तैयार होगा. इस बीच केक को सजाने की प्रकिया शुरू कर दें. इसके लिए केक बेकिंग प्लेट से अलग कर तैयार मिक्सड फ्रूट से सजाकर गेस्ट के सामने पेश करें. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement