Blue Lagoon Mocktails Recipe: गर्मी में राहत पाने के लिए ट्राई करें ब्लू लगून मॉकटेल, यहां देखें आसान रेसिपी

Summer Refreshing Mocktails: मॉकटेल्स में कई लोग ब्लू लगून पीना पसंद करते हैं. इसे Blue Curacao सिरप से बनाया जाता है. स्वाद में बेहद उम्दा ये ड्रिंक पीते ही बॉडी को रिफ्रेश कर देता है.

Advertisement
Blue Lagoon Recipe In Hindi Blue Lagoon Recipe In Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

Blue Lagoon Recipe: गर्मियों में तरह-तरह की मॉकटेल ट्राई करने का बहुत मन करता है. ऐसे में आप आमतौर पर सबको पसंद आने वाली ब्लू लगून मॉकटेल ट्राई कर सकते हैं. ड्रिंक चखते ही आप इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

Blue Lagoon Ingredients: सामग्री

  • 15 ML नींबू का रस
  • ब्लू कसाव
  • स्प्राइट
  • बर्फ के टुकड़ें

How To Make Blue Lagoon Drink: ब्लू लगून ड्रिंक बनाने की विधि:

Advertisement
  • सबसे पहले 2 नींबू लेंगे, उसको छोटे-छोटे टुकड़े में काट लेंगे.
  • अब एक गिलास में नींबू के टुकड़े, और नींबू का रस डालेंगे.
  • अब आप इसमें थोड़ी सी चाशनी ऐड करेंगे.
  • अब ऊपर से बर्फ को कर्श करके डालेंगे. 
  • मिश्रण को चला लेंगे.
  • अब ऊपर से Blue Curacao सिपर डालें( ये सिरप आपको मार्केट में मिल जाएगा).
  • इस सिरप का करीबन एक चम्मच मिश्रण में ऐड करें.
  • ऊपर से पूरा गिलास सोडा से भर दें.
  • अब अच्छे से चलाकर, स्ट्रॉ लगाकर सर्व करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement