Sushmita Sen Rewears Dress: सुष्मिता सेन ने 11 साल पुराना आउटफिट पहन बिखेरा जलवा, लगीं चांद सी सुंदर

Sushmita Sen Rewears Dress: मुंबई में एक फैशन इवेंट में पहुंचीं सुष्मिता सेन ने शानदार ब्लैक आउटफिट पहन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. खास बात यह है कि यह गाउन वह इससे पहले साल 2014 में पहन चुकी थीं.

Advertisement
सुष्मिता सेन का स्टाइलिश अवतार सुष्मिता सेन का स्टाइलिश अवतार

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बॉलीवुड की लंबी हाइट वाली दमदार और खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. पूर्व मिस यूनिवर्स ने कुछ समय पहले एक इवेंट में काफी शानदार ब्लैक आउटफिट पहन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. सुष्मिता ने इस इवेंट के लिए अमित अग्रवाल का एक डिजाइनर आउटफिट पहना था लेकिन इसकी खास बात यह है कि यह गाउन वह इससे पहले साल 2014 में पहन चुकी हैं. 

Advertisement

पहना 2014 वाला आउटफिट 

इवेंट के वायरल फोटोज और वीडियो में सुष्मिता सेन ने फैशन गाला के लिए साल 2014 में अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था. बता दें, एक्ट्रेस ने यह आउटफिट 2014 में पहना था, जब वह इस मशहूर डिजाइनर के लिए शोस्टॉपर बनी थीं. इस डिजाइनर पीस को बनाने के लिए काले रंग का स्लीक फैब्रिक पहना था. गाउन को बारीक वर्टिकल लाइंस के साथ सजाया गया था. 

बॉडी हगिंग ड्रेस में लगीं कमाल

सुष्मिता के इस बॉडी-हगिंग ड्रेस का सिल्हूट बेहद आकर्षक था. सुष्मिता ने इस ट्रांसपेरेंट ड्रेस को न्यूड-टोन्ड इनर लाइनिंग के साथ पहना था. इस डिजाइनर आउटफिट के साथ कमर से लेकर आगे तक एक ड्रामेटिक केप भी था, जो इसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाने का काम कर रहा था. उन्होंने इस लुक को एक चौड़ी बेल्ट के साथ पूरा किया. केप पर हॉरिजॉनटल स्ट्राइप्स थीं, जो एक शानदार कंट्रास्ट बना रही थीं. 

Advertisement

सुष्मिता ने मिनिमल जूलरी के साथ किया पेयर

सुष्मिता ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कुछ एक्सेसरीज कैरी की. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के लिए ब्लैक बेरेट कैप, जालीदार मेश और डायमंड रिंग पहनी थी. उन्होंने इस ड्रेस को बोल्ड रनवे मेकअप और सॉफ्ट कर्ल के साथ पेयर किया था. उनका ड्रेस को स्टाइल करने का अलग साल 2014 से बिल्कुल अलग था. हालांकि, जो चीज बिल्कुल वैसी ही थी वो उनकी खूबसूरती थी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement