Sonam Kapoor Fashion: सोनम कपूर का रॉयल एयरपोर्ट लुक, कश्मीरी कोट पहन लगीं खूबसूरत

Sonam Kapoor Fashion: सोनम कपूर का एयरपोर्ट लुक इस बार कुछ अलग और रॉयल था. उन्होंने एक खूबसूरत कश्मीरी लॉन्ग कोट और ट्राउजर पहना था, जिसमें कश्मीर की ट्रेडिशनल कढ़ाई और डिजाइन नजर आ रही थी.

Advertisement
Sonam Kapoor Fashion Sonam Kapoor Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

Sonam Kapoor Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. चाहे रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट, उनका हर लुक खास और तारीफ के काबिल होता है. हाल ही में सोनम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उनके कश्मीरी लॉन्ग कोट ने सबका ध्यान खींचा. आइए डालते हैं एक नजर उनके इस गॉर्जियस लुक पर.

Advertisement

सोनम का यूनिक एयरपोर्ट लुक

सोनम कपूर का एयरपोर्ट लुक इस बार कुछ अलग और रॉयल था. उन्होंने एक खूबसूरत कश्मीरी लॉन्ग कोट और ट्राउजर पहना था, जिसमें कश्मीर की ट्रेडिशनल कढ़ाई और डिजाइन नजर आ रही थी. कोट पर जामावर पैटर्न, सिंमेट्रिक मोटिफ और अरबी डिजाइन बने थे, जिनमें लाल, ऑलिव ग्रीन और ब्लैक कलर का सुंदर मेल था.

इस कोट की खास बात थी इसका बटन-अप स्टाइल, बंद कॉलर और बॉक्सी शोल्डर जो उनकी पर्सनालिटी को और ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस बना रहे थे. उन्होंने इसे मॉडर्न फ्लेयर्ड ट्राउजर के साथ पेयर किया था जिससे उनका लुक और भी बैलेंस्ड और एलिगेंट लग रहा था.

एक्सेसरीज से मिला रॉयल टच

सोनम ने अपने इस रॉयल लुक को ट्रेडिशनल जूलरी के साथ कम्पलीट किया था. उन्होंने एमराल्ड बीड्स वाला मल्टी-लेयर चोकर पहना था जिसमें बीच में एक ओपल रूबी थी जिसे डायमंड से सजाया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कुंदन इयररिंग्स पहने जिनमें गोल्ड की जालीदार कारीगरी और लाल पत्थर लगा था.

Advertisement

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्राउन लेदर लोफर्स पहने, जो उनके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रहे थे. साथ ही उन्होंने एक Dior टोट बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत 3,20,000 रुपये बताई जा रही है. वहीं शूट के दौरान उन्होंने Meera Mahadevia का एक शानदार डिजाइनर बैग भी कैरी किया था.

सिंपल और नैचुरल मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती

अपने इस रॉयल आउटफिट के साथ सोनम ने सॉफ्ट और फ्रेश मेकअप लुक चुना. उन्होंने परफेक्ट बेस, लाइट ब्लश, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और हल्का हाइलाइटर लगाया था. उनका मेकअप लुक एकदम नैचुरल और ग्लोइंग लग रहा था.

हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने स्लीक ब्रेडेड पोनीटेल बनाई थी जो उनके पूरे लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement