Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर ने 1.45 लाख के बैग से कैजुअल लुक को बनाया लग्जरी! तस्वीरें देख कहेंगे WOW

Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर ने अपने सिंपल मगर आकर्षक लुक से सबको हैरान किया. सचिन तेंदुलकर की बेटी को एक कॉफी शॉप से ​​बाहर निकलते हुए देखा गया. उन्होंने अपने कॉफी-टाइम लुक के लिए स्टाइलिश आउटफिट चुना.

Advertisement
लाखों का बैग लेकर कॉफी पीने पहुंचीं सारा तेंदुलकर लाखों का बैग लेकर कॉफी पीने पहुंचीं सारा तेंदुलकर

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

अपने बेमिसाल स्टाइल से फैशन की दुनिया में अलग पहचान बनाने वाली सारा तेंदुलकर अक्सर अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वह ना केवल एथनिक वीयर में बल्कि सिंपल जींस और शर्ट में भी फैंस के बीच छा जाती हैं. हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला जब सारा ने अपने सिंपल मगर आकर्षक लुक से सबको हैरान किया. सचिन तेंदुलकर की बेटी को एक कॉफी शॉप से ​​बाहर निकलते हुए देखा गया. उन्होंने अपने कॉफी-टाइम लुक के लिए स्टाइलिश आउटफिट चुना. चलिए जानते हैं सारा ने क्या पहना.

Advertisement

फिटेड टॉप में टोंड बॉडी की फ्लॉन्ट
सारा ने इस आउटिंग के लिए गोल नेकलाइन और बॉडी फिटेड वाइट टैंक टॉप चुना, जो उन्हें उनकी टोंड बॉडी को पूरी तरह से फ्लॉन्ट करने का मौका दे रहा था. इस बेसिक वाइट टॉप को सारा ने फुल स्लीव्स और कॉलर वाली नेकलाइन वाली जिप-अप जैकेट के साथ पेयर किया. उन्होंने इस आउटफिट को स्टाइलिश अंदाज देने के लिए जैकेट के सामने का हिस्सा खुला रखा.

वाइड लेग जींस के साथ लुक को बनाया स्टाइलिश
जैकेट और टॉप का यह कॉमबिनेशन हाई-वेस्ट ब्लू डेनिम जींस के साथ बेहतरीन लग रहा था. सारा की वाइड-लेग कट जींस उनके स्टाइलिश अंदाज को और भी ज्यादा फैशनेबल बना रही थी. सारा का आउटफिट बेशक सिंपल हो, लेकिन उन्होंने इसे बेहद ही एक्सपेंसिव शोल्डर बैग के साथ कैरी किया. 

Advertisement

लाखों बैग का किया कैरी
सारा ने इस आउटफिट के साथ 1,45,011 रुपये का फॉरे ले पेज बैग कैरी किया. हरे रंग का यह शोल्डर बैग फंक्शनल और फैशनेबल दोनों था, जिसमें सभी जरूरी सामान आराम से रखे जा सकते हैं. जूलरी की बात करें तो सारा ने अपने लुक को खूबसूरत गोल्डन हूप इयररिंग्स के साथ पेयर किया. सारा ने स्लीक पोनीटेल के साथ अपने हेयरस्टाइल को भी सिंपल रखा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement