Raksha Bandhan Dress Ideas: रक्षाबंधन पर दिखेंगी सबसे हटकर, ट्राई करें स्टारकिड्स के ये इंडियन लुक्स

Raksha Bandhan Dress Ideas: राखी वाले दिन अगर आपको भी सबसे हटकर और खूबसूरत दिखना है. मगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप इस बार क्या पहनें. ऐसे में आप इस रक्षाबंधन स्टारकिड्स की कुछ अट्रेक्टिव इंडियन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement
राखी पर रीक्रिएट करें स्टारकिड्स के ये लुक्स (Photo:INSTAGRAM/@shanayakapoor02/@saraalikhan95) राखी पर रीक्रिएट करें स्टारकिड्स के ये लुक्स (Photo:INSTAGRAM/@shanayakapoor02/@saraalikhan95)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

Raksha Bandhan Dress Ideas: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के प्यार का प्रतीक नहीं है, बल्कि ये दिन खास दिखने का भी एक बेहतरीन मौका होता है. इस खास दिन हर बहन सुंदर और अलग दिखना चाहती है, लेकिन अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि इस बार आप क्या पहने कि आप सबसे अलग दिखें. अगर आप इस बार कुछ हटकर पहनने की सोच रही हैं तो बॉलीवुड स्टारकिड्स के इंडियन लुक्स से बेहतर इंस्पिरेशन आपको और कहीं नहीं मिलेगी. चलिए देखते हैं कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुक्स जो इस राखी पर आपको सबसे अलग और सबसे खूबसूरत बना सकते हैं. आपको देखकर आपके भाई भी आपकी नजर उतारने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

Advertisement

1. सुहाना खान का चिकनकारी सूट लुक

अगर आपको भी एलिगेंट और सिंपल लुक पसंद है और राखी पर भी आप ऐसा ही लुक चाहती हैं. ऐसे में आपके लिए सुहाना खान का ये सूट लुक परफेक्ट है. सुहाना ने व्हाइट चिकनकारी सूट के साथ सिल्वर झुमके और मिडिल पार्टीशन हेयरस्टाइल से अपना लुक कंप्लीट किया है. अगर आप इस लुक को कॉपी करती हैं तो आप भी उनकी तरह रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल दिखेंगी. 

(Photo Credit: Instagram/Viralbhayani)

2. अनन्या पांडे का फ्यूजन इंडियन स्टाइल

सूट और साड़ी पहनकर अगर आप बोर गई हैं तो इस राखी अनन्या पांडे काय ये इंडो-वेस्टन फ्यूजन लुक कैरी कर सकती हैं. आजकल लड़कियों के बीच ये लुक काफी ट्रेंड में भी है और मॉर्डन टच भी देता है. आप भी शॉर्ट कुर्ती के साथ फ्लेयर्ड स्कर्ट या प्लाजो पहन सकती हैं.

3. जाह्नवी कपूर का शरारा सेट

Advertisement

रक्षाबंधन पर आप जाह्नवी कपूर की ट्रेडिशनल वॉर्डरोब से उनके शरारा सेट्स भी ट्राई कर सकती है. मिरर वर्क से लेकर फ्लोरल प्रिंट वाला शरारा सेट तक आप पर खूब जचेंगे. लाइट पिंक कलर के शरारा सेट में जाह्नवी बहुत प्यारी लग रही है और इसके साथ उन्होंने झूमके पहने हैं जो उनके लुक पर काफी जच रहे हैं.

4. शनाया कपूर का साड़ी अंदाज

स्लिम गर्ल्स को बिल्कुल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राखी पर आप शनाया कपूर के शिफॉन साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. शनाया की इस येलो कलर में साड़ी में ग्रीन कलर के पैच बने हैं जिसके साथ उन्होंने मिरर वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है. साड़ी के साथ बड़े झुमके और खुले बालों में शनाया बेहद खूबसूरत लग रही हैं और आप भी इस तरह की साड़ी में खूब जचेंगी.

5. सारा अली खान का बनारसी लहंगा

इस राखी आप सारा अली खान का ये बनारसी लहंगा लुक भी कॉपी कर सकती हैं, जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. उनरा लहंगा पर्पल, पिंक और ग्रीन कलर का है जो न्यूली मैरिड और अनमैरिड लड़कियों पर बहुत अच्छा लगेगा. ग्रीन कलर की कान की बालिया और गले में छोटा नेकलेस के साथ इस लुक में चार चांद लगा सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement