2016 में जय गंगा जल जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद क्वांटिको में अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीतना और फिर कई अंतरराष्ट्रीय मैगजीन कवर्स पर ग्लैमरस अवतार दिखाना. इसमें कोई शक नहीं कि प्रियंका चोपड़ा के लिए यह साल बेहद अच्छा रहा.
जारी है क्या पहनूं की कंफ्यूजन, तो जानें फैशन में क्या चल रहा है इस साल
अब जाते-जाते ये साल प्रियंका के लिए एक और अच्छी खबर लेकर आया है. खबर है कि प्रियंका का ऑस्कर आउटफिट गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाले गाउन बन गया है. यानी सालभर लोगों के दिमाग में प्रियंका का ऑस्कर में पहना गाउन बना रहा और लोग उसे बार-बार गूगल पर सर्च करते रहे. यह किसी भी अभिनेत्री या डिजाइनर के लिए बड़ी बात है.
देखें ये तस्वीर...
लौट आया गुजरा जमाना, बेलबॉटम पहनकर आप भी बन सकती हैं स्टाइलिश
बता दें कि प्रियंका के इस गाउन को लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुराद ने डिजाइन किया था, जिसे प्रियंका ने एक नजर में ही पसंद कर लिया था. इस गाउन के साथ प्रियंका ने कीमती हीरा जड़ित ईयर-रिंग्स भी पहना था, जिसने गाउन की खूबसूरती को और बढ़ा दिया.
बिजनेस कैजुअल के ये तीन लुक आपको बनाएंगे क्लासी
मेधा चावला