Nysa Devgan Look: देसी अवतार में काजोल की बेटी निसा देवगन, पहना 6 लाख से ज्यादा का लहंगा

Nysa Devgan Look: काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन ने अपने दोस्त की शादी की में शिरकत करने के लिए देसी अवतार अपनाया और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. निसा ने शादी के लिए मनीष मल्होत्रा ​​के शानदार कलेक्शन में से एक लहंगा चुना.

Advertisement
लहंगा पहन निसा देवगन ने दिखाया देसी अवतार (Credit: Instagram/@manishmalhotra05) लहंगा पहन निसा देवगन ने दिखाया देसी अवतार (Credit: Instagram/@manishmalhotra05)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

Nysa Devgan wore manish malhotra lehenga: शादियों का मौसम शुरू हो चुका है और हमेशा की तरह बॉलीवुड सेलेब्स आपको आउटफिट इंस्पिरेशन देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अनन्या पांडे से लेकर काजोल तक सभी एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनकर शादी और पार्टी में पहुंच रहे हैं. जहां काजोल को हालही में ब्लैक साड़ी में गजब ढाते देखा गया, वहीं उनकी बेटी निसा देवगन ने लहंगे में अदाएं दिखाकर सबका दिल जीत लिया. निसा ने अपने दोस्त की शादी की में शिरकत करने के लिए देसी अवतार अपनाया और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. निसा ने शादी के लिए मनीष मल्होत्रा ​​के शानदार कलेक्शन में से एक लहंगा चुना था. तो चलिए जानते हैं निसा के लुक में क्या था खास?

पिंक लहंगे में खूबसूरत लगीं निसा

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर निसा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह डीप पिंक कलर के ब्रोकेड लहंगे में नजर आ रही हैं. निसा ने डीप स्क्वायर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना, जो उनके लुक को कंटेंपरी टच के साथ एलिगेंट टच भी दे रहा था. इस ब्लाउज को गोल्डन थ्रेड वर्क और सीक्वेंस से सजाया गया था. ब्लाउज को निसा ने पिंक कलर के ब्रोकेड लहंगे के साथ पेयर किया, जिसे हेमलाइन पर सुनहरे काम से खूबसूरती से सजाया गया था.

Advertisement

इतनी है लहंगे की कीमत

निसा ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया, जिस पर गोल्डन बॉर्डर लगा था. उन्होंने दुपट्टे को प्लीट्स बनाकर अपने कंधे पर टक किया हुआ था. निसा के इस लहंगे की कीमत 6,75,000 रुपये बताई जा रही है.

जूलरी भी लगी परफेक्ट

निसा ने इस लहंगे को चोकर नेकलेस, इयररिंग्स और कड़ों के साथ पेयर कर अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाया. उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग और लूज खुला छोड़ दिया, बीच में से अलग किया और लूज कर्ल्स के साथ स्टाइल किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement