Khushi Kapoor Fashion: 13.9 लाख की अंगूठी पहन फंक्शन में पहुंची श्रीदेवी की छोटी बेटी, गोल्डन ड्रेस में ढाया कहर

Khushi Kapoor Fashion: हाल ही में खुशी Grazia Fashion Awards 2025 में नजर आईं, जहां उनका ग्लैमरस लुक सभी का ध्यान खींच रहा था. इस इवेंट में उन्होंने शैम्पेन-गोल्ड शिमरी गाउन पहना था, जो ब्रिटिश फैशन ब्रांड विविएन वेस्टवुड का था.

Advertisement
खुशी कपूर का शैम्पेन-गोल्ड शिमरी गाउन खुशी कपूर का शैम्पेन-गोल्ड शिमरी गाउन

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपने फैशन और एक्टिंग से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस अपने कमाल के फैशन और शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हल चल मचा रही हैं. वेस्टर्न से लेकर ट्रडिशनल तक एक्ट्रेस का हर लुक बेहद खूबसूरत और स्टनिंग. कुछ समय पहले खुशी Grazia Fashion Awards 2025 में नजर आई थीं जहां उनका ग्लैमरस लुक सभी का ध्यान खींच रहा था. आइए, देखते हैं उनके इस स्टनिंग अवतार की झलक.  

Advertisement

खुशी का गोल्डन शिमरी ड्रेस लुक  

खुशी कपूर ने इवेंट में शैम्पेन-गोल्ड शिमरी गाउन पहना था जो ब्रिटिश फैशन ब्रांड विविएन वेस्टवुड का था. यह गाउन उनकी बॉडी को खूबसूरती से ड्रेप कर रहा था, जिससे उनके कर्व्स बखूबी हाईलाइट हो रहे थे. ऑफ-शोल्डर डिजाइन और डीप नेकलाइन ने उनके लुक में बोल्ड और फेमिनिन टच जोड़ा.  

एक्सेसरीज ने बढ़ाई शान  

'द आर्चीज' फेम खुशी ने अपने गोल्डन लुक को परफेक्ट तरीके से कैरी किया था. उन्होंने इसे टेन्गल्ड गोल्ड चेन, गोल्ड हूप्स और कार्टियर की स्टेटमेंट रिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया था. इन रिंग्स की कीमत करीब 13.9 लाख रुपये थी. लुक को और खास बनाने के लिए उन्होंने Lady Dior का व्हाइट क्रिस्टल वाला माइक्रो बैग कैरी किया था, जिसने उनके लुक को रॉयल टच दिया.  

Advertisement

फुल-ग्लैम मेकअप से लगाए चार चांद  

खुशी का मेकअप आर्टिस्ट वामिका वाधवा ने किया था, जिसने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया. उन्होंने गोल्डन आईशैडो, बोल्ड आईलाइनर, न्यूड पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक, डिफाइन आइब्रो और लंबी पलकें लगाकर विंटेज हॉलीवुड वाइब्स का जलवा बिखेरा था. उनके बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया गया था, जिससे उनका लुक बेहद एलिगेंट लग रहा था. खुशी ने अपने इस शिमरी नाइट लुक को पूरा करने के लिए Aquazzura ब्रांड की ब्राउन स्ट्रैपी हील्स पहनीं, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रही थीं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement