तरुण तहिलियानी ने लॉन्च किया साड़ी से लेकर लहंगे तक का खूबसूरत कलेक्शन, ठहर जाएंगीं नजरें

फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने लहंगे और साड़ी का लेटेस्ट कलेक्शन निकाला है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए हुए कपड़ों का सेलेब्रिटी से लेकर आम लोगों तक में बहुत क्रेज़ रहता है.

Advertisement
तरुण तहिलियानी का नया कलेक्शन तरुण तहिलियानी का नया कलेक्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • तरुण तहिलियानी का नया कलेक्शन
  • खूबसूरत लहंगे और साड़ियों का कलेक्शन
  • हर किसी को आएगा पसंद

फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी को कौन नहीं जानता है. खासतौर से बॉलीवुड में उनके डिजाइन किए हुए कपड़े खूब पसंद किए जाते हैं. तरुण तहिलियानी ने हाल ही में एक से बढ़कर एक साड़ियों और लहंगो का कलेक्शन निकाला है. ये लहंगे दुल्हन पर तो जचेंगे ही लेकिन इन्हें आम फंक्शन में भी पहना जा सकता है. आइए डालते हैं एक नजर इन इन खूबसूरत लिबास पर.

Advertisement

तरुण तहिलियानी के डिजाइजन किए वेडिंग लहंगे, साड़ी-ब्लाउज और पार्टी वियर गाउन लोगों में खूब पसंद किए जाते हैं.

तरुण तहिलियानी के डिजाइजन कपड़ों में एक तरह का नयापन देखने को मिलता है जिसकी वजह से लोगों में इनका बहुत क्रेज है.

तरुण तहिलियानी की डिजाइनर साड़ियों में सीक्वेंस, मोती वर्क और हैवी एम्ब्रायडरी पर खूबसूरत काम साफ देखा जा सकता है.

तरुण तहिलियानी कपड़ों के रंगों का भी खास ख्याल रखते हैं, जो उनके कलेक्शन में चार चांद लगा देते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement