जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती इससे दूर रहने का फिलहाल एक ही तरीका है और वो है बचाव. सुरक्षा के उपायों में सबसे पहली जो चीज है वो है फेस मास्क.
मास्क अब हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है और धीरे-धीरे ये फैशन ट्रेंड भी बनता जा रहा है.
स्टाइलिस्ट दिखने के लिए लोग अब कपड़ों से मैचिंग मास्क महनने लगे हैं.
इतना ही नहीं शादियों में भी अब दुल्हन लहंगे से मैचिंग मास्क पहनने लगी हैं.
इनसे सुरक्षा तो होती ही है, ये दिखने में भी खूबसूरत लगते हैं.
aajtak.in