Alaya F Fashion: अलाया एफ ने स्टाइल से दी गर्मी को मात, ऑफ-शोल्डर ऑरेंज टॉप में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार

Alaya F Fashion: अलाया एफ का फैशनेबल अवतार फैंस के सामने आया. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहना, जिसने सभी जेन जी को इंसपिरेशन दी और साबित किया ऑफिस वियर हमेशा बोरिंग नहीं होता. हाल ही में अलाया एफ ने कैजुअली पार्टी-स्टाइल टॉप को फॉर्मल पैंट के साथ पेयर किया है, जो उनके फैशन को फ्रेश लुक दे रहा था.

Advertisement
अलाया एफ अलाया एफ

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

Alaya F Fashion: अलाया फर्नीचरवाला या अलाया एफ ने जब से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है वह तभी से सुर्खियों में हैं. अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस की खूबसूरती भी लोगों को खूब प्रभावित करती है. वह ना केवल खूबसूरत बल्कि बेहद स्टाइलिश भी हैं और अक्सर नए-नए आउटफिट्स पहन कर अपने फैंस को हैरान कर देती हैं.

Advertisement

एक बार फिर अलाया का फैशनेबल अवतार फैंस के सामने आया. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहना, जिसने सभी जेन जी को इंसपिरेशन दी और साबित किया ऑफिस वियर हमेशा बोरिंग नहीं होता. हाल ही में अलाया एफ ने कैजुअली पार्टी-स्टाइल टॉप को फॉर्मल पैंट के साथ पेयर किया है, जो उनके फैशन को फ्रेश लुक दे रहा था. चलिए उनके लुक को डीकोड करते हैं. 

स्टाइलिश लगीं अलाया
अलाया एफ का फैशन गेम हमेशा परफेक्ट रहता है. गर्मी को स्टाइल से मात देते हुए, अलाया एफ ने अपने लेटेस्ट लुक को ग्लैमरस और कूल बनाया. एक्ट्रेस ने इस लुक के लिए फुल स्लीव्स और डीप नेकलाइन के साथ आने वाला बर्न्ट ऑरेंज ऑफ-शोल्डर टॉप पहना. इस टॉप में वह अपनी कॉलरबोन और परफेक्ट बॉडी फिगर फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. उनका यह टॉप बोल्ड होने के साथ-साथ आकर्षक भी लग रहा है. 

Advertisement

क्रॉप टॉप के साथ पहनी फॉर्मल पैंट्स
अलाया एफ ने अपने इस ऑरेंज टॉप को ग्रे कलर की पैंट के साथ पेयर किया. उनकी यह पैंट फॉर्मल थी, जो हाई वेस्ट थी. यह उनकी बॉडी की लंबाई को बढ़ा रही थी, जबकि इसका चौड़ा सिल्हूट उनके लुक को आरामदायक टच दे रहा था. ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप और पैंट का यह कॉम्बिनेशन इसे ऑफिस से लेकर पार्टी तक में पहनने के लिए परफेक्ट बना रहा था. 

डेलिकेट जूलरी के साथ पेयर कर दिया शानदार टच
अपने इस बेहतरीन लुक को कंप्लीट करने के लिए  अलाया ने रेडिएंट मेकअप चुना. उन्होंने अपने लुक को उभारने के लिए आंखों में काजल लगाया, जो इसे और भी ज्यादा परफेक्ट बना रहा था. अपने आउटफिट को कॉम्पलीमेंट करने के लिए डेलिकेट एक्सेसरीज पहनी. अलाया ने इसके साथ गोल्डन हूप इयररिंग्स, नेक पीस और एक ब्रेसलेट पहना. उनका यह लुक ग्लैमरस और  क्लासी दोनों था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement