भगोड़े विजय माल्या की संपत्ति होगी जब्त, सुप्रीम कोर्ट से लगे दो बड़े झटके

भगोड़े विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनकी संपत्ति जब्त को लेकर मुंबई की अदालत ने फैसला सुनाया था. माल्या ने उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है.

Advertisement
विजय माल्या को झटका (AFP) विजय माल्या को झटका (AFP)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

भगोड़े विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उसकी संपत्ति जब्त को लेकर मुंबई की अदालत ने फैसला सुनाया था. माल्या ने उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली है. यानी कि उसकी संपत्ति जब्त का रास्ता अब और ज्यादा साफ हो गया है. 

असल में सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मुंबई की एक अदालत के माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को चुनौती दी गई थी. यानी कि माल्या को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं. एक तरफ वो आर्थिक अपराधी ही रहने वाला है और उसकी संपत्ति भी जब्त होने जा रही है. 

Advertisement

बड़ी बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने दावा किया है कि उन्हें अपने क्लाइंट से कोई जानकारी नहीं मिली है. वे खुद अंधेरे में हैं. ऐसे में इस मामले में माल्या को झटका मिलना लाजिमी था. क्योंकि उनके लिए लड़ रहे वकील खुद कई मुद्दों पर क्लियर नहीं थे. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब माल्या के वकील ही अंधेरे में रहे हों और कोर्ट ने भगोड़े को झटका दिया हो.

पिछले साल नवंबर में विजय माल्या का एक केस लड़ने से ही वकील ने मना कर दिया था. उसने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. असल में भारतीय स्टेट बैंक के साथ विजय माल्या के कुछ मौद्रिक विवाद चल रहे हैं. उसी मामले में एडवोकेट ईसी अग्रवाल उसके वकील की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन हाल ही में हुई सुनवाई में ईसी अग्रवाल ने माल्या का केस लड़ने से ही मना कर दिया है. उन्होंने जस्टिस चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच को कहा था कि जितनी मुझे जानकारी है विजय माल्या अभी ब्रिटेन में हैं. लेकिन वे मुझसे कोई बात नहीं कर रहे हैं. मेरे पास सिर्फ उनका इमेल एड्रेस मौजूद है. अब क्योंकि हम उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें रीप्रेसेंट करने से मुझे छुट्टी मिल जानी चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement