राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक 'रिपोर्टर' को गिरफ्तार किया है. इस 'रिपोर्टर' को 'हिट स्क्वायड' की तरफ से अन्य समुदाय के नेताओं के बारे में जानकारी एकत्रित करने का काम सौंपा गया था. आरोपी को कोल्लम जिले में पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
एंटी टेरर एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद सादिक है. ये केरल के मन्नेझाथु थाटा का रहने वाला है. जांच एजेंसी ने उसे कोल्लम जिले में तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया. मंगलवार को NIA ने केरल में PFI की साजिश और गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों और सहयोगियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी. प्रवक्ता ने बताया कि ये समूह विभिन्न धर्मों के सदस्यों के बीच दुश्मनी पैदा करने की साजिश रच रहा था.
पीएफआई ने आरोपी को 'रिपोर्टर' का काम सौंपा था
प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने पिछले साल 19 सितंबर को कोच्चि में स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया था. प्रवक्ता ने बताया कि 'जांच से पता चला है कि पीएफआई ने सादिक को 'रिपोर्टर' का काम सौंपा था. तलाशी के दौरान आरोपी के घर से डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
जिहाद के तहत आतंकवादी कृत्यों को देना था अंजाम
प्रवक्ता ने आगे कहा कि आरोपी जरूरतमंद युवाओं का माइंस ब्रॉश करता था और लश्कर-ए-तैयबा (LeT), इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) समेत आतंकवादी संगठनों में शामिल कराने के लिए प्रेरित कर रहा था. NIA ने कहा कि इनकी साजिश 'जिहाद' के तहत आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देकर भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने की थी.
aajtak.in