Jharkhand: बुलेट रानी काे उम्रकैद, प्रेमी की हेल्प से पति को मारकर फ्रिज में रख दिया था शव

झारखंड के जमशेदपुर (Jharkhand Jamshedpur) में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने जमीन कारोबारी पति की हत्या कर दी थी. इस मामले में अदालत ने महिला व उसके प्रेमी और एक अन्य को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Advertisement
बुलेट रानी काे उम्रकैद, प्रेमी के हेल्प से पति को मारकर फ्री में रख दिया था शव. बुलेट रानी काे उम्रकैद, प्रेमी के हेल्प से पति को मारकर फ्री में रख दिया था शव.

अनूप सिन्हा

  • जमशेदपुर,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • भूमि व्यवसायी तपन दास हत्याकांड का मामला
  • अदालत ने पत्नी व दो अन्य को दोषी करार दिया

जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या (Murder of land businessman Tapan Das) के मामले में पत्नी समेत तीन और को न्यायालय (Court) ने दोषी करार दिया है. इस मामले में एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने मृतक की पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी, उसके प्रेमी सुमित सिंह और साथी सोनू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्यायालय ने इस मामले में 27 जनवरी को ही सभी को दोषी करार दिया था. 

Advertisement

सजा के अलावा न्यायालय ने धारा 302 में सभी को पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना और धारा 201 में दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. इस मामले में तत्कालीन एएसपी कुमार गौरव के अलावा 10 लोगों की गवाही हुई थी.

हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया था शव

बचाव पक्ष के अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह इस फैसले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में अपील करेंगे. फिलहाल श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी हजारीबाग जेल में बंद है, जबकि सुमित सिंह रांची बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल व सोनू लाल बोकारो जेल में बंद है. शमशेर रेसीडेंसी निवासी और जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथी की मदद से कर दी थी. 

पत्नी ने ही अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था केस

Advertisement

हत्या करने के बाद शव को फ्रिज में रखकर 13 जनवरी को ऑटो से एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी की झाड़ी में फेंक दिया था. शव बरामद होने के बाद पत्नी श्वेता दास ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी ने ही प्रेमी सुमित सिंह के सहयोग से तपन दास की हत्या की थी.

CCTV फुटेज व मोबाइल फोन ने खोला था राज

घोड़ाबांधा स्थित शमशेर रेसीडेंसी में लगे सीसीटीवी की मदद से हत्या का राज खुला था. इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी इसमें सहयोग मिला था. इसमें महिला व उसके प्रेमी के बीच हुई बातचीत से राजफाश हुआ. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें युवकों के फ्लैट में आने-जाने के अलावा टेंपो से फ्रिज को ले जाते हुए देखा गया. जब फ्रिज के बारे में महिला से पूछताछ की गई तो पहले तो उसने बरगलाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने जुर्म कुबूल कर लिया. घटना के बारे में जानकारी दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement