मिट्टी में मिला देंगे... CM योगी से डरकर SC पहुंचा अतीक अहमद लेकिन एक हफ्ते के लिए टल गई सुनवाई

माफिया अतीक अहमद को खुद के एनकाउंटर का खतरा सता रहा है, इसलिए उसने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन अब यह एक हफ्ते के लिए टल गई है. दरअसल उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अतीक अहमद जैसे माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.

Advertisement
अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है याचिका (फाइल फोटो) अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है याचिका (फाइल फोटो)

कनु सारदा / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर  सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई टली गई है. अब अगले हफ्ते इस याचिका पर सुनवाई होगी. जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ के सामने सुनवाई के दौरान अतीक अहमद के वकील ने जान को खतरा बताते हुए गुजरात की अहमदाबाद जेल से यूपी ट्रांसफर न करने की गुहार लगाई. वकील ने कहा कि हमने अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल किए हैं. अदालत उन पर गौर करे. उन्होंने कहा कि कुछ और दस्तावेज भी फाइल करने हैं, इसलिए आज होने वाली सुनवाई टाल दी जाए. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाल दी.

Advertisement

याचिका में अतीक ने यह दी है दलील

अतीक अहमद ने अपनी याचिका में कहा है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है. सीएम आदित्यनाथ योगी ने माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही है. वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गाड़ी पलटने की आशंका भी जता चुके हैं. अगर उन्हें यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए नहीं तो उनके मामलों का ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही हो. अगर पुलिस कस्टडी में रखकर ही पूछताछ करनी है तो गुजरात में ही कोर्ट परिसर के आसपास गुजरात पुलिस की निगरानी में ही ये सब किया जाए.

24 फरवरी को हुई थी उमेश की हत्या

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. यूपी को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है. 

Advertisement

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement