Advertisement

Karnataka Congress Crisis Live: सिद्धारमैया-शिवकुमार में हो गई सुलह? दिल्ली दौरा टला, अब दोनों कल करेंगे 'ब्रेकफास्ट मीटिंग'

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 नवंबर 2025, 8:26 PM IST

Karnataka Congress Crisis Live Updates: कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता का संकट अब और गहरा गया है. डीके शिवकुमार की अगुवाई वाला गुट बेंगलुरु से दिल्ली तक प्रेशर पॉलिटिक्स में जुटा है. वहीं, सीएम सिद्धारमैया ने भी लॉबिंग तेज कर दी है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार की कल ब्रेकफास्ट मीटिंग (Photo: PTI)

कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई अब फाइनल मोमेंट्स की ओर है. एक दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत से पहले कांग्रेस नेतृत्व यह फैसला ले सकता है कि शिवकुमार को सीएम बनाया जाए या सिद्धारमैया को ही कॉन्टिन्यू किया जाए. बेंगलुरु से दिल्ली तक बढ़ी हलचल के बीच  डीके शिवकुमार गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे.

डीके शिवकुमार ने मुंबई में किसी राजनीतिक मुलाकात की बातें खारिज करते हुए कहा कि राजनीतिक मुलाकातें बेंगलुरु या दिल्ली में होतीं, मुंबई में नहीं.  शिवकुमार ने यह भी कहा कि पार्टी का समर्पित सिपाही हूं. मुझे किसी चीज की जल्दी नहीं है. दूसरी तरफ, सीएम सिद्धारमैया ने भी लॉबिंग तेज कर दी है. सीएम सिद्धारमैया भी अपने करीबी नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि सिद्धारमैया और शिवकुमार कल साथ में ब्रेकफास्ट करेंगे.

8:26 PM (3 सप्ताह पहले)

हाईकमान जो कहेगा, वही करेंगे: डीके शिवकुमार

Posted by :- Ritu Tomar

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ कल होने वाली ब्रेकफास्ट मीटिंग पर कहा कि हाईकमान ने हमसे बैठकर मीटिंग करने को कहा है. हम वही करेंगे, जो हाईकमान हमसे कहेगा.

8:02 PM (3 सप्ताह पहले)

सिद्धारमैया-शिवकुमार की कल ब्रेकफास्ट मीटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार CM के आधिकारिक आवास कावेरी में कल सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग करेंगे. 

(इनपुट: सगाय राज)

4:35 PM (3 सप्ताह पहले)

आज शाम को दिल्ली पहुंच सकते हैं डीके शिवकुमार

Posted by :- Ritu Tomar

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आज शाम को दिल्ली पहुंच सकते हैं. वह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मीटिंग से पहले दिल्ली पहुंच सकते हैं.

 

2:10 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Power Tussle News: दो विधायकों से मिले डीके शिवकुमार

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में जारी पावर टशल के बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दो विधायकों से मुलाकात की है. डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को नांजे गौड़ा और मंजूनाथ से मुलाकात की है. शिवकुमार की विधायकों से मुलाकात को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे कर्नाटक के ताजा सियासी हालात से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
1:33 PM (3 सप्ताह पहले)

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला TMC का डेलिगेशन

Posted by :- Bikesh Tiwari

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का डेलिगेशन शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला. टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने एसआईआर को लेकर अपनी चिंताएं रखीं और बीएलओ पर प्रेशर का भी मुद्दा उठाया. चुनाव अधिकारियों से टीएमसी नेताओं की मुलाकात दो घंटे से अधिक चली.

12:10 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka News: कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी, उडुपी में किया रोड शो

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक सरकार में चल रहे पावर टसल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उडुपी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने उडुपी में रोड शो किया.

 

12:04 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Power Tussle: आलाकमान कर रहा हालात का आकलन- प्रियंक खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक की सत्ता को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच छिड़ी सियासी जंग अब दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जल्द फैसले की बात कही है. वहीं, इसे लेकर अब मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र और सिद्धारमैया सरकार के मंत्री प्रियंक खड़गे का भी बयान आया है. प्रियंक खड़गे ने कहा है कि कर्नाटक के हालात पर आलाकमान की नजर है. आलाकमान स्थिति का आकलन कर रहा है.

11:09 AM (3 सप्ताह पहले)

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

कनाडा में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग के मामले में आरोपी शूटर बंधु मान सिंह सेखों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. वह फायरिंग के बाद भारत लौट आया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन के संपर्क में था. उसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी शूटर से पूछताछ में जुटी है. आरोप है कि सेखों ने ही कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाले शूटर्स को हथियार दिए थे और गाड़ी उपलब्ध कराई थी.

10:25 AM (3 सप्ताह पहले)

'टैक्स फ्री करें 120 बहादुर फिल्म', अखिलेश यादव की डिमांड 

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म '120 बहादुर' को टैक्स फ्री करने की डिमांड की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि हर सच्चे देशभक्त को यह फिल्म देखनी चाहिए और दूसरों को भी देखने के लिए कहना चाहिए. इससे नई पीढ़ी सैनिकों के बलिदान की गौरव गाथा से परिचित हो सकेगी. अखिलेश यादव ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अभिनेता से लेकर फिल्म से जुड़े हर पक्ष का काम सराहनीय है.

Advertisement
10:19 AM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka News: सिद्धारमैया दिल्ली, तो कर्नाटक में होंगे PM मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में कुर्सी की रार छिड़ी है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी की लड़ाई के बीच सिद्धारमैया आज दिल्ली आ रहे हैं. सीएम सिद्धारमैया दिल्ली आ रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में होंगे. दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग पर सबकी नजरें हैं ही, नजर इस बात पर भी है कि पीएम मोदी कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई पर क्या कुछ बोलते हैं.

10:03 AM (3 सप्ताह पहले)

मणिपुर में चार उग्रवादियों समेत पांच गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों समेत पांच लोगों को पकड़ा है. ये गिरफ्तारियां इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट, दो जिलों से हुई हैं. पकड़े गए चार उग्रवादियों में से तीन कांग्लेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये सभी आम लोग, पेट्रोल पंप, प्राइवेट स्कूल और सरकारी कॉलेजों से रंगदारी वसूलने के आरोपी भी हैं.

9:04 AM (3 सप्ताह पहले)

बिहार की हार पर अब महागठबंधन में रार

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस की समीक्षा बैठक में पार्टी की कलह सामने आई थी. अब आरजेडी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.आरजेडी चुनावी हार की समीक्षा के लिए प्रमंडलवार बैठकें कर रही है. बुधवार को मगध प्रमंडल की समीक्षा बैठक हुई थी, वहीं आज सारण प्रमंडल की समीक्षा बैठक होनी है. आरजेडी की समीक्षा बैठक में उम्मीदवारों ने तेजस्वी यादव की कोर टीम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने के साथ ही सहयोगी दलों से सहयोग नहीं मिलने की बात कही थी. आरजेडी की समीक्षा बैठकों का सिलसिला 9 दिसंबर तक चलेगा.

8:30 AM (3 सप्ताह पहले)

दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व की निर्णायक बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक की सियासी हलचल को लेकर अब दिल्ली में निर्णायक बैठक की बारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कहा है कि राहुल गांधी, सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ ही अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर जल्द विवाद समाप्त कराया जाएगा. हाईकमान कोई एक व्यक्ति नहीं, यह एक टीम है. सभी से चर्चा करके फैसला लिया जाएगा. खड़गे के बयान पर सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, दोनों ही नेताओं ने कहा है कि बुलाए जाने पर वे दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं.

8:22 AM (3 सप्ताह पहले)

'विधायक सिद्धारमैया के साथ', CM के बेटे का दावा

Posted by :- Bikesh Tiwari

सीएम सिद्धारमैया के बेटे यथिंद्र ने दावा किया है कि उनके पिता पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. यथिंद्र ने कहा कि विधायक सिद्धारमैया के साथ हैं और उनके साथ एक भी शिकायत नहीं है, ना ही किसी घोटाले में ही उनका नाम है. वह अच्छा प्रशासन चला रहे हैं.

Advertisement
8:20 AM (3 सप्ताह पहले)

वोक्कालिगा समुदाय की मांग- शिवकुमार को बनाएं सीएम

Posted by :- Bikesh Tiwari

वोक्कालिगा समुदाय खुलकर डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के पक्ष में आ गया है.वोक्कालिगा समुदाय ने मांग की है कि शिवकुमार को सीएम बनाया जाना चाहिए. कर्नाटक वोक्कालिगासंघ के प्रमुख एल श्रीनिवास ने कहा है कि शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव में जान लगा दी  थी. अगर उनके साथ अन्याय हुआ, तो हम सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे. शिवकुमार को उनकी मेहनत का इनाम मिलना चाहिए. इससे पहले, वोक्कालिगा समुदाय के एक प्रमुख मठ के प्रमुख ने भी शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए. 

8:20 AM (3 सप्ताह पहले)

सिद्धारमैया को हटाया, तो भुगतने होंगे गंभीर नतीजे- AHINDA

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में AHINDA (अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और दलित) वोट बैंक को सिद्धारमैया का बेस वोटर माना जाता है. अब सत्ता के लिए छिड़ी लड़ाई के बीच AHINDA ने कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है कि अगर सिद्धारमैया को हटाया, तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. सिद्धारमैया को हटाने की किसी भी कोशिश का बड़ा राजनीतिक नुकसान होगा. KSFBCC के अध्यक्ष केएम रामचंद्रप्पा ने सत्ता परिवर्तन को लेकर हलचल को दुखद बताते हुए कहा है कि अगर ऐसा हुआ, तो 70% AHINDA समुदाय चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं की धमकियां नई नहीं हैं, लेकिन हम नहीं झुकेंगे.

7:59 AM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Crisis News: सिद्धारमैया और शिवकुमार के समर्थन में खुलकर आए समुदाय

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई ने अब अलग मोड़ ले लिया है. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक भी अब खुलकर मैदान में आ गए हैं. दोनों नेताओं के समर्थक समुदायों की सक्रियता ने भी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक समुदाय भी अब खुलकर मैदान में आ गए हैं, जिससे कांग्रेस हाईकमान पर फैसला लेने का दबाव और बढ़ गया है. सिद्धारमैया समर्थक समूह अहिंदा ने अपने नेता को कुर्सी से हटाने पर कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. वहीं, वोक्कालिगा समुदाय ने शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग तेज कर दी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी और दोनों नेताओं से चर्चा कर विवाद शांत करेंगे.

7:49 AM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई का अब फाइनल मोमेंट

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक की सत्ता को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच छिड़ी सियासी रार अब फाइनल मोमेंट्स की ओर है. कर्नाटक की हलचल को लेकर कांग्रेस नेतृत्व एक दिसंबर को शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले फैसला ले सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कह चुके हैं कि आलाकमान इस विषय पर चर्चा करके कोई फैसला लेगा. सभी से बात की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष के बयान के बाद सिद्धारमैया गुट के नेताओं ने भी कहा था कि आलाकमान बुलाता है, तो जाएंगे. आलाकमान अगर कहता है, तो सीएम के रूप में शिवकुमार भी स्वीकार हैं.