8 साल के दो बच्चों का अपहरण, स्कूल के लंच टाइम में क्लास से ले गया किडनैपर

धारवाड़ के जोईडा में कमलापुर सरकारी प्राथमिक स्कूल से दो आठ वर्षीय बच्चों का अपहरण हुआ . अपहरणकर्ता की दुर्घटना के बाद पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बचाया . बच्चों की पहचान तनवीर अहमद डोडमानी और लक्ष्मी मंजुनाथ करप्पन्नवर के रूप में हुई . आरोपी को चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है . पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की और मामले की जांच शुरू कर दी है .

Advertisement
8 साल के दो बच्चों का अपहरण, स्कूल के क्लास से ले गया किडनैपर (Photo: itg) 8 साल के दो बच्चों का अपहरण, स्कूल के क्लास से ले गया किडनैपर (Photo: itg)

नागार्जुन

  • धारवाड़ ,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

कर्नाटक में धारवाड़ जिले के जोईडा में सोमवार को दो आठ साल के बच्चों के अपहरण की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी . यह घटना कमलापुर सरकारी कन्नड़ प्राथमिक स्कूल नंबर 4 में दोपहर करीब 2.30 बजे हुई . प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति बच्चों को उनके क्लासरूम से बाहर बुलाकर ले गया .

दोनों बच्चे कक्षा 3 में पढ़ते हैं और उनकी उम्र आठ साल है . बच्चों की पहचान तनवीर अहमद डोडमानी और लक्ष्मी मंजुनाथ करप्पन्नवर के रूप में हुई है . घटना के समय बच्चे स्कूल में लंच खत्म कर चुके थे . अपहरण की खबर मिलते ही जोईडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की .

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता एक वाहन में बच्चों को ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में हुई दुर्घटना के कारण वह चोटिल हो गया . पुलिस ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बचाया और उन्हें जोईडा पुलिस स्टेशन ले जाया गया . वहां बच्चों को फिलहाल सुरक्षा में रखा गया है .

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को दुर्घटना में चोटें आई हैं और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है . पुलिस उसकी पहचान और अपराध के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी हुई है . 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement