कर्नाटक में धारवाड़ जिले के जोईडा में सोमवार को दो आठ साल के बच्चों के अपहरण की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी . यह घटना कमलापुर सरकारी कन्नड़ प्राथमिक स्कूल नंबर 4 में दोपहर करीब 2.30 बजे हुई . प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति बच्चों को उनके क्लासरूम से बाहर बुलाकर ले गया .
दोनों बच्चे कक्षा 3 में पढ़ते हैं और उनकी उम्र आठ साल है . बच्चों की पहचान तनवीर अहमद डोडमानी और लक्ष्मी मंजुनाथ करप्पन्नवर के रूप में हुई है . घटना के समय बच्चे स्कूल में लंच खत्म कर चुके थे . अपहरण की खबर मिलते ही जोईडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की .
पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता एक वाहन में बच्चों को ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में हुई दुर्घटना के कारण वह चोटिल हो गया . पुलिस ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बचाया और उन्हें जोईडा पुलिस स्टेशन ले जाया गया . वहां बच्चों को फिलहाल सुरक्षा में रखा गया है .
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को दुर्घटना में चोटें आई हैं और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है . पुलिस उसकी पहचान और अपराध के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी हुई है .
नागार्जुन