बेंगलुरु: शिवरात्रि की रात पति ने लगाया Mercury का इंजेक्शन, 9 महीने बाद तड़प-तड़पकर पत्नी की मौत

बेंगलुरु के अटिबेले में एक महिला की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. विद्या नाम की महिला ने मरने से पहले पुलिस को बयान दिया था कि उसके पति ने शिवरात्रि की रात उसे पारा इंजेक्ट किया था. नौ महीने तक इलाज चलने के बाद विद्या की मौत हो गई. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पत्नी ने पति पर लगाया इंजेक्शन देकर मारने का आरोप (Photo:  Sagay Raj/ITG) पत्नी ने पति पर लगाया इंजेक्शन देकर मारने का आरोप (Photo: Sagay Raj/ITG)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

बैंगलुरु के अटिबेले इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नौ महीने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही महिला विद्या की मौत हो गई. विद्या ने मरने से ठीक पहले अटिबेले पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसके पति ने शिवरात्रि की रात उसे मर्करी का इंजेक्शन लगाया था. इसी जहरीले इंजेक्शन की वजह से उसका शरीर धीरे-धीरे खराब होता चला गया.

Advertisement

विद्या ने अपने बयान में कहा कि उसकी शादी 18 मई 2025 को बसवराजू से हुई थी. शादी के बाद से ही पति और ससुर उसके साथ मारपीट, गालीगलौज और अपमान करते थे. वह बताती है कि पति उसे अक्सर पागल कहकर ताने देता और घर में बंद कर बाहर चला जाता. विद्या का चार साल का बेटा है, लेकिन उसके बावजूद उसे कभी मायके या किसी रिश्तेदार के घर नहीं जाने दिया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत

विद्या ने पुलिस को बताया कि 26 फरवरी 2025, शिवरात्रि की रात वह सोने गई थी. जब वह अगले दिन शाम को उठी तो उसके दाहिने पैर में तेज दर्द था और ऐसा लगा जैसे किसी ने इंजेक्शन लगाया हो. दर्द बढ़ता गया और उसने घर के काम करते हुए भी मुश्किल महसूस की.

Advertisement

7 मार्च को उसने अटिबेले सरकार अस्पताल का रुख किया, जहां से उसे ऑक्सफोर्ड अस्पताल भेजा गया. जांच में पता चला कि उसके शरीर में मर्करी का जहर फैल चुका है. डॉक्टरों ने उसके दाहिने पैर की सर्जरी की और सैंपल लैब में भेजा. रिपोर्ट में भी मर्करी पॉइजनिंग की पुष्टि हुई.

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज किया केस

विद्या ने डेढ़ महीने ऑक्सफोर्ड अस्पताल में इलाज कराया और फिर उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि जहर पूरे शरीर में फैल गया है और उसकी किडनी भी खराब हो गई है. उसे डायलिसिस पर रखा गया था. विद्या ने अपने पति बसवराजू और ससुर मारिस्वामचारी पर जान से मारने की नीयत से मर्करी इंजेक्शन देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement