Funny Jokes in Hindi: स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए बेहद जरुरी है कि आप हंसते मुस्कुराते रहें. आपके स्वास्थ्य को अच्छा करने के लिए हम लेकर आए हैं. कई मजेदार जोक्स. पढ़ें चटपटे चुटकुले.
1) गप्पू को एक मच्छर परेशान कर रहा था...
तंग आकर गप्पू बेड के नीचे सो गया,
तभी वहां एक जुगनू आ गया
गप्पू बोला - कमीने अब टॉर्च लेकर ढूंढ रहा है...!
2) बीवी - ये बंदूक लेकर दरवाजे पर क्यों खड़े हो...?
पति - शेर का शिकार करने जा रहा हूं...!
बीवी - तो जाते क्यों नहीं...?
पति - बाहर कुत्ता खड़ा है...!
3) यमराज - मैं तेरी जान लेने आया हूं...
आदमी - ले जाइए...!
पड़ोस में ही तीन घर छोड़ कर रहती है...!
4) सोनू ने एक लड़की को प्रपोज किया,
तो लड़की ने सोनू को खूब पीटा...!
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा,
और बहुत घसीट-घसीट के पीटा...!
पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला,
'तो फिर मैं इंकार समझूं...!'
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in