Jokes in Hindi: दो दोस्तों की मजेदार बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें वायरल चुटकुले

यदि आप सुबह-शाम हंसने खिलखिलाने की आदत डाल लें तो आपका दिनभर का आधे से ज्यादा तनाव तो यूं ही दूर हो जाएगा. साथ ही माइंड और मूड भी फ्रेश रहेगा. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

Advertisement
Jokes in Hindi Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

रामू: मक्खन जी आपके बाल क्यों उड़ने लगे हैं?
मक्खन जी: चिंता से,
रामू: किस बात की चिंता?
मक्खन जी: बाल उड़ने की.

 

रीता: मेरा लड़का आजकल बहुत तरक्की कर रहा है.
मीता: अच्छा कैसे?
रीता: पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की रकम 5,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है.
मीता के उड़ गए होश!

 

पिंकी: तेरे भाई ने क्या किया जो उसे पुलिस घसीटते हुए ले जा रही ही?
चिंकी: बेचारे ने तो एक दुकान खोली थी
पिंकी: पर दुकान खोलने के लिए पुलिस ने क्यों पकड़ लिया?
चिंकी: अरे... हथोड़े से खोली थी ना

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>पति: तुझसे शादी करने का एक बहुत बड़ा फायदा मिला है मुझे
पत्नी: कौन सा फायदा ?
पति: मुझे मेरे सारे पापों की सजा इसी जन्म में मिल जाएगी, अगले जन्म भोगने से बच जाऊंगा!

 

एक दोस्त दूसरे दोस्त से: गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया...अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते
दूसरा दोस्त: कोई बात नहीं...गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापिस चलते हैं

 

पहला दोस्त: क्या खा रहा है?
दूसरा दोस्त: गोलगप्पे खा रहा हूं
पहला दोस्त: अरे वाह अकेले-अकेले दावत उड़ाई जा रही है
दूसरा दोस्त: अब 10 रुपये के गोलगप्पे से पूरे मोहल्ले में भंडारा कराऊं क्या!?

 

पहला दोस्त: यार मेरा दिमाग कमजोर हो गया है, सोच रहा हूं तेरे दिमाग से बदलवा लूं 
दूसरा दोस्त: यानी की तुम मानते हो मेरा दिमाग तुमसे बहुत तेज़ है
पहला दोस्त: नहीं सोच रहा था ऐसा दिमाग लगवाऊं जो पहले कभी इस्तेमाल न हुआ हो.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement