Viral Jokes in Hindi: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर एकदम से आ जाएगी मुस्कान.
1) सामने वाले अपार्टमेंट में एक महिला को देख पति हाथ हिला रहा था...
पत्नी: मुस्कराई...
पति: क्या हुआ?
पत्नी: जिस महिला को तुम हाथ हिला रहे थे ,वो हाथ नहीं हिला रही थी बल्कि खिड़की के शीशे साफ कर रही थी...
2) रीना अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर डॉक्टर के पास गई...
रीना: मेरा वजन किस तरह से कम होगा ?
डॉक्टर: अपनी गरदन को दाएं- बाएं हिलाएं.
रीना: किस समय ?
डॉक्टर: जब कोई खाने को कहे...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक छोटे बच्चे ने मासूमियत से अपने पापा से कहा...
बच्चा: मुझे दादी से प्यार हो गया है ,मैं उनसे शादी करुंगा.
पापा: लेकिन बेटा ,वो मेरी मम्मी हैं.
बच्चा: आपने भी तो मेरी मम्मी से शादी की है...
4) पैर में प्लास्टर लगाने के बाद सर्जन से मरीज (रामू) से कहा : अब आप वॉकर का सहारा लेकर चल सकते हो.
रामू: जॉनी वॉकर ले लूं क्या ?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in