Viral Jokes in Hindi: मानसिक थकान से रहते हैं परेशान तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप अपने तनाव को कम कर सकते हैं.
1) गप्पू (विदेशी दोस्त से ): आप खाने में क्या लेते हैं ?
विदेशी दोस्त: सलाद
गप्पू: अरे ,ये तो हम खाने के इंतजार में ही निपटा देते हैं.
2) वोटर: ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है ,ये कितने दिन में निकलेगी ?
चुनाव अधिकारी: तीन महीने में.
वोटर: मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज... डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चुन्नू: सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है ?
मुन्नू: बिजली विभाग.
चुन्नू: वो कैसे ?
मुन्नू: हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा .
4) लड़का: मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
लड़की का पिता: कितना कमा लेते हो?
लड़का: 18,000 महीना
लड़की का पिता: 15,000 तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं.
लड़का: वह मिलाकर ही बोल रहा हूं अंकल...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in