Funny Jokes: सूरज से टकराया सोनू का रॉकेट...और हो गई पिटाई, पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले

Jokes and Chutkule in Hindi: इंसान को हंसमुख होना चाहिए यानी वक्त कैसा भी हो वह प्रसन्न चित्त रहे और दुख परेशानियों का हिम्मत से सामना करता रहे. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ जोक्स जिन्हें पढ़कर आप एक बार फिर हंस पड़ेंगे और समझेंगे कि जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं.

Advertisement
hindi viral jokes hindi viral jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

Chutkule in Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इंसान को हंसमुख होना चाहिए यानी वक्त कैसा भी हो वह प्रसन्न चित्त रहे और दुख परेशानियों का हिम्मत से सामना करता रहे. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ जोक्स जिन्हें पढ़कर आप एक बार फिर हंस पड़ेंगे और समझेंगे कि जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं.

Advertisement

1- दो महिलाएं बात कर रही थीं...
पहली बोली - बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा! 
दूसरी महिला - तो क्या हुआ? 
पहली महिला - अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था...!!! 

2- सोनू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया,
मोनू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
सोनू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।
मोनू  - किसने मारा?
सोनू - सूरज की मम्मी ने...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3- एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...
यार इसको कहीं देखा है...
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते...
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो
उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था!

Advertisement

4- टीचर - इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ - "मुंह में पानी आना"
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया - "मेरे मुंह में पानी आ गया…"
टीचर - गेट आउट

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement