Viral Chutkule in Hindi: हेल्दी लाइफ के लिए हंसना-हंसाना और खूब खिलखिलाना जरूरी है. आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर खूब हंसेंगे आप.
1) रिंकू: मैंने साबुन से शर्ट धोई और वह छोटी हो गई.
टिंकू: उसी साबुन से तुम नहा लो, फिर शर्ट आ जायेगी...
2) यात्री: ये ट्रेन धीमी क्यो चल रही है ?
टी टी: वर्षा के कारण
यात्री: तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पेशेंट: डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर: ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं...
4) ट्रेनर: हेलीकाप्टर इतनी ऊंचाई पर उड़ते उड़ते नीचे कैसे आ गिरा ?
चालक: इतनी ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी तो मैंने पंखे बंद कर दिए...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें
aajtak.in