Chutkule: जब बीवी की डिलीवरी कराने हॉस्पिटल पहुंचा गोलू, तो हुआ कुछ ऐसा... चुटकुला पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी.

Advertisement
Husband Wife Joke Husband Wife Joke

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

> गोलू अपनी बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर गया
गोलू ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना 
नर्स- मतलब?
गोलू- लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज
इत्तेफाक से गोलू की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की.
नर्स कन्फ्यूज होकर बोली- बधाई हो सलाद हुआ है.

 

> गोलू- मां मेरे सारे खिलौने जल्दी से बिस्तर के नीचे छिपो दो... 
गोलू की मां- ऐसा क्यों? 
गोलू- क्योंकि मेरा दोस्त चिंकू आने वाला है. 
गोलू की मां- क्या वो तेरे सारे खिलौने चुरा लेगा?
गोलू- नहीं मां, वह अपने सारे खिलौने पहचान लेगा.


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

> शिक्षक- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ? 
छात्र- सर, आलिया भट्ट, 
शिक्षक- छड़ी हाथ में लिए बोले, नालायक यही सीखा है? 
तभी दूसरे छात्र ने कहा- मास्टर साहब, यह तोतला है, आर्यभट्ट बोल रहा है.

 

> पिंटू चिंटू से कह रहा था- चिंटू, लोहा लोहे को काटता है और हीरा हीरे को काटता है... 
तभी एक कुत्ते ने पिंटू को पीछे से आकर जोर से काट लिया... 
अब बेचारा पिंटू हॉस्पिटल में इलाज करा रहा है.

 

> गार्ड की नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा था. इंटरव्‍यू में एक कैंडिडेट से सवाल पूछा गया- तुम्‍हें अंग्रेजी आती है ना? 
गार्ड का जवाब- क्यों, चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?

 

> परीक्षा शुरू होने से पहले चिंटू अपने दोस्त बंटी को ज्ञान दे रहा था...
अगर परीक्षा में सवाल बहुत कठिन हो तो आंखें बंद करना, गहरी सांस लेना और जोर से बोलना- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है, इसलिए इसे अगले साल फिर पढ़ूंगा.

Advertisement

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement