Majedar Chutkule: हंसने-हंसाने से मूड फ्रेश रहता है. कई बार सब कुछ होते हुए भी मन उदास रहता है. ऐसे में आपकी मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं, कुछ मजेदार चुटकुले.
> हमारे देश में केवल एक आदमी ऐसा है..
जो..Change के लिये अकेला लड़ रहा है..
वो है..बस कंडक्टर.
> पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था- बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना!
> नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, मैंने पूछा- क्या यही प्यार है?
रब ने कहा- नहीं बेटा गर्मी है, सबका यही हाल है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मास्टर जी - कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है.
डब्बू - देखने दो सर, मैं अकेला फेल नहीं होना चाहता.
> मेहमान - और बेटा, अब आगे यानी फ्यूचर में क्या करोगे...?
पिंटू - कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा, नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)
aajtak.in