Funny Chutkule in Hindi: स्वस्थ जीवन के लिए अच्छे खान-पान के साथ हंसना-मुस्कुराना बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से मानसिक बीमारियां हमारे आसपास भी नहीं फटकती. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे शारिरिक बीमारियों की संभावनाएं भी कम हो जाती. ऐसे ही चुटकुले आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखेंगे.
> मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
सोनू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर जी- बता ताजमहल किसने बनाया
सोनू- मिस्त्री ने
मास्टर जी- किसने बनवाया
सोनू- ठेकेदार ने बनवाया होगा...
> लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेकर गई
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है
मैकेनिक- मैडम इंजन में ऑयल नहीं है
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
> पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...
पति तिलमिला उठा और पूछा -
मैंने क्या गलती की...?
पत्नी - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं
इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
> मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).
aajtak.in