Jokes 2022: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. चलिए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स.
> एक लड़का पार्क में पेड़ के पीछे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा था,
एक बुजुर्ग आदमी पास से गुजरा और बोला- बेटे क्या यह हमारी संस्कृति है?
लड़का- नही अंकल, यह तो मल्होत्रा अंकल की टीना है,
आप दूसरे पेड़ के पीछे चेक कीजिए शायद वहां हो.
> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जैसा
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ
लड़का- जमीन खरीद ली है
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> रीश सपरिवार लड़की देखने पहुंचा.
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी.लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव से तो गाय है.'
हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
> मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे...
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मंटू- मैडम फिर आप कहोगी नक़ल मारी है, इसीलिए...
aajtak.in