Majedar Chutkule: आपकी हंसी आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
> पुलिस- तुमने एक ही दिन में दो बार चोरी क्यों की?
चोर- चोरी तो एक ही दिन की, दूसरे दिन तो सूट के कपड़े का कलर बदलने गया था....
> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
मोटू- दुनिया में सबसे शक्तिशाली कौन है ?
छोलू- कोरोना वायरस...
मोटू- वो कैसे ?
छोटू- बिना एग्जाम दिए हमे पास करवा रहा है...इससे बड़ा प्रूफ और क्या होगा...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बब्लू- यार भालू के बाल इतने बड़े क्यों होते हैं ?
डब्लू- तुझे इतना भी नहीं मालूम कि जंगल में ब्यूटी पार्लर नहीं होते हैं...
> शौंटी- बेटा तुम क्या करते हो ?
गोलू- जी मैं पायलट हूं.
शौंटी- किस एयरलाइंस में?
गोलू- जी मैं शादियों में कैमरे वाले ड्रोन उड़ाता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in