Funny Jokes in Hindi: जीवन में हास्य रस का होना बेहद जरूरी है, इससे आप मानसिक तनाव से दूर रहते हैं. तो आइए मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) पत्नी: देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति: मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए.
पत्नी: घुस जाओ मोबाइल में...
2) मरीज: ये दवाई कैसे लेनी है ?
डॉक्टर (गुस्से मैं): पैसे देकर और कैसे...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बॉस - क्या आपको अंग्रेजी बोलनी आती है?
लड़का - हां…
बॉस - कुछ बोल के दिखाओ...
लड़का - डूगना लागान डेना पडेगा बुवन..!
बॉस (गुस्से में)- निकल यहां से ...
4) यमराज: बोल... बब्लू कहां जायेगा स्वर्ग में या नर्क में ?
बब्लू : यमराज जी मुझे केवल मोबाइल और चार्जर दे दो बाकी जहां कहोगे मैं वहां सेट हो लूंगा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-
aajtak.in