- पिंकी अपने पति से कहती है- आपको पता है ना... भगवान ने मुझे कितनी फुर्सत में बनाया है?
पति- भगवान को ऐसे फालतू कामों के लिए फुर्सत की जरूरत नहीं होती.
पिंकी- आज का खाना नहीं मिलेगा तुमको.
- डॉक्टर- क्या हुआ?
नेहा- कुछ नहीं, तुम नहीं समझ सकोगे?
डॉक्टर- बेटा मैं डॉक्टर हूं, आपका बॉयफ्रेंड नहीं...
- गोलू- औरतों को बस तीन ही चीजें चाहिए होती है.
दोस्त- क्या?
गोलू- सुंदर काया, पर्स में पैसों की माया और एक आवाज में स्वामी जी चिल्लाए... देवी अभी आया...
ऐसे ही और जोक्स के लिए यहां क्लिक करें...
-सोनू- मुकेश को बीड़ी पीने की आदत लगी थी.
मोनू- तो क्या हो गया?
सोनू- उसके घरवालों ने उसे योगा क्लास भेजा ताकी उसका ध्यान गलत जगह ना लगे...
मोनू- हां तो अब क्या हुआ...
सोनू- अब मुकेश उल्टा होकर पांव से भी बीड़ी पी पा रहा है.
नेहा बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाती है
-राजू- प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्चा लग जाता होगा
डॉक्टर- करीब 60 हजार
राजू- अच्छा... अगर प्लास्टिक हम खुद लाकर दे तो मोटा-मोटा कितना खर्चा आएगा?
डॉक्टर- बेटा तुम रहने दो... तुम्हारा बस चले तो कहीं प्लास्टिक गला कर चिपका ना दो...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है).
aajtak.in