Advertisement

चुटकुले

Jokes: बर्थडे गिफ्ट में मिलने वाली थी रिंग फिर भी बॉयफ्रेंड से क्यों नाराज हुई गर्लफ्रेंड, वजह जानकर आएंगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • 1/8

यदि आप सुबह शाम हंसने खिलखिलाने की आदत डाल लें तो आपके जीवन की आधी से ज्यादा समस्या तो यूं ही दूर हो जाएगी. साथ ही तनाव भी आपसे दूर रहेगा. इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

  • 2/8

प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हू.
प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती हो.
प्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी  है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो.

  • 3/8

प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है.
मुझे क्या गिफ्ट दोगे
प्रेमी- जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है
 

Advertisement
  • 4/8

लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां,  कितने का रिचार्ज करवाऊं?
लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं क्या?
लड़का- तो?
लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना

  • 5/8

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था.
लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो? 
लड़का (हड़बड़ी में)- देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुंदर होता.

  • 6/8

गोलू ने हजामत की दुकान खोली. 
एक ग्राहक शेव कराने आया.
गोलू- मूंछ रखनी है?
ग्राहक- हां. 
गोलू ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए-
लो रख लो, जहां रखनी है. 

Advertisement
  • 7/8

पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया.?
पति- फिर तुमसे शादी हो गई.
और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया.
पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति- फिर तुमसे शादी हो गई... और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया.
 

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement