जीवन में हंसी मजाक, हंसना का सिलसिला चलता रहना चाहिए. लाइफ में उतार चढ़ाव के बीच मानसिक तनाव दूर करने के लिए चुटकुलों की अहम भूमिका होती है. आज हम आपके लिए हिंदी के लेटेस्ट चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर यकीनन आपको भी हंसी आ जाएगी.
पंडित जी ने कुंडली मिलाई
36 के 36 गुण मिल गए.
लड़के वालों ने मना कर दिया.
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे.
जब सारे गुण मिलते है तो आप
मना क्यों कर रहे हैं?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिलकुल निकम्मा है.
अब क्या बहू भी उस जैसी ले आये क्या ?
टीचर- चांद पर पहला कदम किसने रखा?
गोलू- नील आर्मस्ट्रांग ने.
टीचर- और दूसरा?
गोलू- दूसरा भी उसी ने रखा होगा…लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा.
चंटू से स्टेशन के बारे में मत पूछना
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने चंटू से पूछा
“यह कौन-सा स्टेशन है ?”
चंटू हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला –
“पगले, ये रेलवे स्टेशन है.
मिंटू को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला.
भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया.
मिंटू 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है.
भिखारी- हां, जी साहब है.
मिंटू- तो उससे कुछ लेकर खा ले.
प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, भेज दे राख. बर्तन मांजने के काम आएगी.
लड़के वाले- बेटी शर्माओ मत. अगर तुम्हें कुछ पूछना है, तो पूछ सकती हो.
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहें हैं तो मैं खा लूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)