हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान होता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है.
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई..
टीचर ने पूछा- सीनियर और जूनियर के बीच क्या अंतर है?
छात्र- सीनियर मतलब (See-near)
जूनियर- (Zoo-near).
लड़के का एंक्सीडेंट हो गया-
अंकल- और बेटा दारू दवा ले ली.
लड़का- अकंल दवा तो ले ली ..बस दारू बाकी है.
पत्नी- काश में न्यूज पेपर होती.
कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेते.
पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती,
तो मुझे रोज नयी तो मिलती.
मंटू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था…
मंटू- मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं…
चंटू- क्यों भाई, तुमने क्या किया?
मंटू- मैंने अपनी बीवी के सिर पर जोर से डंडा मार दिया था…
चंटू- तो वो मर गई क्या?
मंटू नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी.
रमेश- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं.
दोस्त- वो क्यों?
रमेश- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है.
हम सोच रहे हैं कि उसके बोलने से पहले हम
तमिल सीख लें.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)