Advertisement

चुटकुले

दिल टूटे आशिक से नाराज हुआ पानी में बैठा मेंढक, वजह जानकर खूब हंसेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 1/8

हंसने-मुस्कराने से सकारात्मक माहौल बना रहता है. व्यक्ति जब तनाव से दूर होता है तो मानसिक बीमारियां भी पास नहीं फटकती हैं. हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना अच्छी सेहत का राज माना जाता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

  • 2/8

> लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है
और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार-बार रिपीट किया करो.
 

  • 3/8

> लड़की- आज 18 सेल्फी लेने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि...
मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नहीं होती,
इसलिए सब डिलीट कर दी.

Advertisement
  • 4/8

> चिंटू- डॉक्टर साहब एक साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- हां तो अब क्या?
चिंटू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि आपसे पूछता चलू…
'अब नहा लूं क्या'?
 

  • 5/8

> खूब बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.
मंटू एक पार्क में उदास बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था.
तभी एक मेंढक निकला और बोला…पानी में आ तो तेरी उदासी उतारूं 
तेरी वाली के चक्कर में तूने मेरी वाली का सिर फोड़ दिया?

  • 6/8

> शादी की पहली रात जब पत्नी घर में आई तो सचिन बहुत परेशान था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करें.
थोड़ी देर बाद उसने कहा- आप घर पर बताकर तो आईं हैं ना कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

> टीटू पत्नी से- पानी पिला दो. 
पत्नी- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
टीटू- मुंह में पानी आ गया.
पत्नी- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.
 

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement