दिनभर हंसी मजाक चलता रहे तो मन खुश रहता है. रोजाना हंसना ना सिर्फ हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि मानसिक तनाव से भी दूर रखता है. खुश रहने के लिए पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल ये फनी जोक्स.
पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा...
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं.
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना.
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.
पापा बेहोश...
बब्लू लड़की को प्रपोज करता हुआ..
बब्लू- मुझसे शादी कर लो..मैं अपनी हर चीज तुमसे शेयर करना चाहता हूं.
लड़की- चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं.
बेटा घर लेट आया तो पापा नाराज थे.
पापा- कहां था?
मौंटी- दोस्त के घर था.
पापा ने दोस्तों को फोन मिलाया...
पहला दोस्त- जी अंकल, यहीं है...बाथरूम में है.
दूसरा दोस्त्- अभी-अभी निकला है...
तीसरा दोस्त्- अंकल, हम पढ़ रहे हैं, लो बात कर लो...
मौंटी की हुई पिटाई...
ताऊ मास्टर से- मेरा छोरा पढ़ाई में कैसा सै?
मास्टर- चौधरी यूं समझ ले... आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसके खातिर ही की थी...
मोनू लड़की वालों के यहां रिश्ता लेकर पहुंचा,
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है,
मोनू- कोई बात नहीं जी,
हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे.
पिता- कहां गए थे?
टोलू- कोरोना चेक कराने गया था.
पिता- तो क्या रहा?
टोलू- डॉक्टर बहुत रुपये मांग रहे थे.
पिता- फिर?
टोलू- हमने उनके मुंह पर छींक दिया.
पिता- अरे...
टोलू- अब डॉक्टर साहब अपना टेस्ट कराएंगे ,जो उनकी रिपोर्ट होगी, वो ही मेरी रिपोर्ट होगी...
दो आदमी आपस में बात करते हुए...
पहला- जब तुम्हारे बच्चे जायदाद का बंटवारा मागेंगे तो तुम क्या करोगे?
दूसरा- मैं कहूंगा व्हाट्सएप छोटे भाई का फेसबुक बड़े भाई का.
पहला आदमी रह गया हैरान...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ऐेसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें