Advertisement

चुटकुले

Jokes: जब पत्नी ने की पति से व्रत करने की डिमांड, तो मिला ऐसा जवाब, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • 1/9

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं, हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले. 

  • 2/9

नई नवेली बहू घर आई, बच्चों ने कहा आइसक्रीम बना के खिला दो,
बहू आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी
थोड़ी देर बाद सास चिल्लाई- बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था,
कि दूध में चीनी डालकर एक घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया
सास बेहोश...!

  • 3/9

बंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है
संजू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो
बंटी- क्यों? 
संजू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

Advertisement
  • 4/9

गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.

 

  • 5/9

कंजूस बाप ने बेटे को एक नया चश्मा दिया, बेटा कुर्सी पर बैठकर कुछ सोच रहा था...
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- कुछ नहीं पिता जी
बाप- तो कुछ लिख रहे?
बेटा- जी नहीं पिताजी
बाप- (गुस्से से) तो फिर अपना चश्मा उतार क्यों नहीं देते? फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है... 

  • 6/9

पत्नी- तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे न? 
पति- मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारू पीने चलो.

Advertisement
  • 7/9

पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में
पति- क्या ढूंढ रही हो ? 
पत्नी- हमारा पेटीकोट.

  • 8/9

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो...
पति- तुम्हें फेसबुक चलाना आता है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाउंगी...

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement