Advertisement

चुटकुले

पत्नी ने कहा- 'अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम', पति का जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/8

हंसने-मुस्कुराने से तनाव कम होता है और हमारी सेहत अच्छी रहती है. इसलिए जरूरी है कि हम खुश रहें. हालांकि, आजकल की बिजी लाइफ में हमें बहुत कम ही ऐसे पल मिलते हैं, जहां हम खुलकर हंस पाते हैं. आपको हंसाने और गुदगुनाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

  • 2/8

> पत्नियां बहुत समझदार होती हैं.
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं.
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है.
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.

  • 3/8

> ग्राहक- भाई , तुमने दाढ़ी बनाने के साथ मेरी चमड़ी भी छील दी.
नाई- चिंता मत कीजिए , मैं आपसे केवल दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा.
 

Advertisement
  • 4/8

> पापा और 18 साल का बेटा एक होटल में गए,
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना.
दे.. चप्पल.. पे.. चप्पल.
 

  • 5/8

> खचाखच भरी मुंबई लोकल में एक खूबसूरत महिला सफर कर रही थी.
अचानक किसी ने जंजीर खींच दी.
पास में खड़े...कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया.
महिला-आराम से खड़े हो जाओ.
लड़का- सॉरी.
कुछ देर बाद...किसी ने फिर जंजीर खींच दी.
महिला- काय करतो तुमी.
कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं.

  • 6/8

> खाना पकाते समय पत्नी गुनगुनाकर रोमांटिक अंदाज में अपने पति से बोली...
अगर तुम मिल जाओ... जमाना छोड़ देंगे हम.
पति ने भी रोमांटिक अंदाज में बोला...अगर तुम जमाना छोड़ जाओ... दूसरी ढूंढ लेंगे हम.

Advertisement
  • 7/8

> मौंटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शौंटी- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
शौंटी- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
 

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement