हंसी-मजाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
> गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से बोली- यह तुम्हारा कुत्ता मुझे बहुत देर से घूर क्यों रहा है?
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- तुम जल्दी से खा लो, वो अपनी प्लेट पहचान गया है.
> टीचर- MATHS का फुल फॉर्म बताओ?
छात्र- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी.
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फुल फॉर्म बताया था कि बद्दुआ दी थी.
> मोलू- यार पता है, भारत में पत्नियां अपने पति को
को ही सब कुछ मानती हैं.
लेकिन एक चीज कभी नहीं मानती?
गोलू- क्या?
मनोज- कहना.
> भिखारी मंटू की दुकान पर पहुंचा- साहब एक रुपया दे दो.
साहब- कल आना कल.
भिखारी- इसी कल-कल के चक्कर में मेरा
लाखों रुपया इस मोहल्ले में फंसा हुआ है.
> पति को लॉटरी कंपनी का कॉल- सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते हैं,
आप किसके साथ जाएंगे?
पति मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा.
> शक करने की भी हद होती है यार.
रवि ऑफिस से आया और पड़ोसन मायके से आई.
दोनों को अपार्टमेंट की सीढ़ी चढ़ते देख पत्नी बोली-
स्टेशन लेने गए थे क्या.
> एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो.
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें