हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान होता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
> पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे...
आंखों का इलाज
दिल का इलाज
पत्नी ने अपना नंबर डायल किया, तो आया 'ला-इलाज'
पती पर फूटा गुस्सा!
> English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं.
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो… ,
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि “आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..
“चूना” शब्द Silent होता है.
>चिंटू- औरतों का दिल सही मायनों में कब टूटता है?
मिंटू- जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती हैं.
> टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.
> टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.
जवाब सुनते ही टीचर की बोलती हुई बंद!
> मंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई
पुलिस - बाहर निकल बे
मंटू - माफ कर दो साहब
पुलिस - दारू पीकर गाड़ी चलाएगा...
मंटू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)