स्ट्रेस से भरपूर लाइफस्टाइल में हंसना बेहद जरूरी है. हंसी-मज़ाक चलता रहे तो लाइफ काफी आसान लगने लगती है. बिजी शेड्यूल के बीच आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं मज़ेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
पिताजी डांटते हुए बोले- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों?
राजू- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया.
चिंटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.
गोलू- तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?.
चोलू- एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.
दो आदमी आपस में बातें कर रहे थे.
पहला- ये 14 तारीख को क्या है?
दूसरा- ये बता तू शादीशुदा है या तेरी गर्लफ्रेंड है?
पहला- मैं शादीशुदा हूं.
दूसरा- तो फिर तेरे लिए महावीर जयंती है.
एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठकर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
पिताजी- कहां हो बेटे?
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है.
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.
एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया.
उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?
लड़के का पिता- सीए है.
उन्होंने पूछा – छोरा की बहन काई करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है.
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है.
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है,
मतलब आप भी सीए ही होंगे?
लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा...ब्लाउंज कटिंग करूं… ये सब लोग सीए हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें